समस्तीपुर, जुलाई 9 -- पूसा। डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि,पूसा के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में जलवायु स्मार्ट कृषि के पोषण परिणामों से जोड़ने विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला मंगलवार को संपन्न हो गया। विवि के कुलपति डॉ. पीएस पाण्डेय की अध्यक्षता व डीन डॉ. उषा सिंह की देखरेख में आयोजित कार्यशाला में विवि के खाद्य एवं पोषण, सस्य विभाग, मौसम विभाग, मृदा विज्ञान, कृषि अर्थशास्त्र एवं बागवानी विभागों के वैज्ञानिकों ने भाग लिया। इस दौरान जलवायु स्मार्ट कृषि पद्धतियों को जमीनी स्तर पर पोषण विविधता बढ़ाने के प्रयासों पर विस्तार से मंथन किया गया। दो दिनों तक चले इस सत्र में स्वस्थ आहार की लागत, रणनीतियां, लक्ष्य, परिणाम, सहायक एवं अवरोधों पर विचार विमर्श किया गया। कार्यशाला में यह स्पष्ट रूप से सामने आया कि एकीकृत कृषि प्रणाली को ला...