अयोध्या, नवम्बर 8 -- कुमारगंज,संवाददाता। आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र बलिया पर कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह का औचक आगमन हुआ। उन्होंने केन्द्र की विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण किया और वैज्ञानिकों एवं किसानों के साथ विचार-विमर्श किया। इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी किसानों की आय बढ़ाने में एकीकृत कृषि प्रणाली का महत्व में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कुलपति ने कहा कि आज के समय में खेती को लाभकारी बनाने के लिए एकीकृत कृषि प्रणाली को अपनाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि किसान भाई केवल अनाज वाली फसलों पर निर्भर न रहें, बल्कि दलहन, तिलहन, सब्जियों, फलों, मशरूम उत्पादन, केचुआ खाद, पशुपालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन, मछली पालन, बत्तख पालन तथा मधुमक्खी पालन जैसी गतिविधियों को अपनाकर अपनी आमदनी ...