बागेश्वर, नवम्बर 5 -- कृषि विज्ञान केंद्र काफलीगैर में ग्रामीण युवाओं के लिए 'समेकित कृषि प्रणाली एवं उद्यमिता विकास' विषय पर सात दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हो गया है। प्रशिक्षण का उद्देश्य पर्वतीय क्षेत्रों के युवाओं को पारंपरिक खेती के साथ वैज्ञानिक एवं बहुविकल्पीय कृषि मॉडल से जोड़कर आय बढ़ाने के अवसर उपलब्ध कराना था। कार्यक्रम में औखलीसिरोद, करासीबंगा, झिरौली, चौगांवछीना, उडेरखानी और लोब गांवों के कुल 27 अनुसूचित जाति के युवाओं ने भाग लिया। विशेषज्ञों द्वारा डेयरी, बकरी-मुर्गी पालन, प्राकृतिक खेती, सब्जी एवं फल उत्पादन, कीट-रोग प्रबंधन, मत्स्य पालन, मशरूम उत्पादन तथा मधुमक्खी पालन जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को सफल कृषकों के प्रक्षेत्रों का भ्रमण भी कराया गया, जहां प्रगतिशील किसानों ने अपने अनुभव...