मुजफ्फर नगर, सितम्बर 29 -- सोमवार को विकास भवन के सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल की अध्यक्षता में जिला एकीकरण समिति की बैठक हुई। बैठक में जनपद की समस्या और विभिन्न मुद्दों पर प्रकाश डाला गया है। बैठक में समाज में एकीकरण की भावना भाईचारा और जनसेवा की भावना कैसे जागृत हो इन विन्दुओं पर अपने विचार एवं अपने सुझाव रखे गए। जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल ने उपस्थित सभी सदस्यों का धन्यवाद प्रकट किया गया। उन्होंने आहवान किया कि राष्ट्रीय एकीकरण की इन बैठकों के माध्यम से समाज में हमें यह संदेश पहुँचाना है। जनपद मुजफ्फरनगर की एक-एक समस्या का सभी को मिलकर निदान करना है। बैठक की समस्त व्यवरथा धूमसिंह त्यागी एवं अभिजीत द्वारा की गयी। बैठक में विपिन त्यागी, विजय चौधरी, सचिन करानिया सदस्यगण जिला पंचायत, फादर आशीष मसीह चर्च पादर...