फिरोजाबाद, दिसम्बर 3 -- थाना एका क्षेत्र के नगला भूड में एक युवक की विषाक्त खाने से मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया है। नगला भूड निवासी 32 वर्षीय रामबरन पुत्र सियाराम मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। उसका परिवार में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद को लेकर वह काफी व्यथित हो गया। उसने कीटनाशक खा लिया। कुछ देर के बाद उसकी तबियत खराब हो गई। देखते ही देखते वह बेहोश हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...