मुंगेर, अगस्त 4 -- बरियारपुर, निज संवाददाता। गंगा के जलस्तर में एक बार फिर वृद्धि होने से दियारा क्षेत्र के बाद अब प्रखंड का निचले हिस्से में पानी फैल गया है। एकाशी गांव के ग्रामीण सड़क पर पानी चढ़ गया है, जिससे गांव का संपर्क मुख्य मार्ग से भंग हो गया हैं। इस गांव के लोगों को पानी में घुसकर मुख्य मार्ग तक आना पड़ रहा है। कल्याणटोला पंचायत की एकाशी, कचहरी टोला आदि गांव पानी से घिर गया है। गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने से उभ्भी नदी भी उफान पर है। प्रखंड के नीरपुर बहियार, रतनपुर बहियार, सोतीपुर, बैरल बहियार आदि जगहों पर गंगा का पानी फैल गया है। बाढ़ से दियारा क्षेत्र के किसानों की परेशानी बढ़ गई है। दियारा में मकई के साथ हरी सब्जी पानी में डूब गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...