कोडरमा, जनवरी 14 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। बुधवार को कृष्ण पक्ष की एकादशी और मकर संक्रांति के पावन संयोग ने कोडरमा को श्याम भक्ति के रंग में सराबोर कर दिया। बुधवार को सेवा प्रयास संस्था की ओर से कोडरमा स्टेशन स्थित काली मंदिर के समीप लगभग 800 श्रद्धालुओं के बीच तिल के लड्डू व बादाम की चक्की का वितरण किया गया। सेवा कार्य में पप्पू सिंह, शुभम कुमार, अविनाश कपसिमे, विकास अठघरा, उत्कर्ष भड़ानी, राजू अजवानी, श्रीश भदानी, आर्यन हंसराज, सत्यम कुमार, अभिषेक वर्णवाल व मधु सिंह की सक्रिय भागीदारी रही। वहीं अड्डी बंगला रोड स्थित पोद्दार निवास के श्याम मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना व भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शहर के पानी टंकी रोड स्थित खेतान निवास में बने श्याम मंदिर में बाबा का भव्य श्रृंगार श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना रहा। इस अवस...