नई दिल्ली, जुलाई 21 -- साल में 24 एकादशी होती हैं, हर महीने में दो एकादशी व्रत होते हैं। ऐसा कहा जाता है कि भगवान विष्णु को तुलसी दल, कार्तिक का महीना और एकादशी व्रत बहुत प्रिय हैं। जो भगवान को तुलसी दल अर्पित करता है, एकादशी का व्रत करता है और कार्तिक के महीने में भगवान विष्णु की अराधना करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं, भगवान विष्णु पूरी करते है और अंत में वो विष्णु लोक को जाता है। यहां हम आपको एकादशी माता के बारे में बता रहे हैं, कि वो कौन थी कैसे उत्पन्न हुईं। स्कंदपुराण में इस कथा का वर्णन है। स्कंदपुराण में सभी एकादशियों का महात्मय भी बताया गया है। यहां पढ़ें एकादशी माता से जुड़ी कथा- हमारी रक्षा कीजिए, हम सब लोग आपके पास आए हैं। आपकी ही शरण में आ पड़े हैं। भगवन, यह कहकर इंद्र ने भगवान विष्णु से कहा कि सभी देवता भयभीत होकर आपकी शरण में आ...