कोडरमा, दिसम्बर 16 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। निस्वार्थ सेवा, भक्ति और समर्पण भावना को आत्मसात किए हुए सेवा प्रयास संस्था द्वारा विगत 18 माह से निरंतर सेवा कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में एकादशी के पावन अवसर पर कोडरमा रेलवे स्टेशन स्थित काली मंदिर के समीप श्रद्धालु भक्तों, राहगीरों व यात्रियों के बीच अलग-अलग प्रकार के भोग प्रसाद का वितरण किया जाता है। प्रसाद वितरण के दौरान श्रद्धालुओं में भक्ति और आस्था का विशेष उत्साह देखने को मिला। श्याम प्रेमियों ने बताया कि कलयुग में बाबा श्याम व वीर हनुमान की पूजा को विशेष शक्ति "हारे के सहारे" के रूप में माना जाता है। प्रसाद वितरण कार्यक्रम में मधु सिंह, पप्पू सिंह, अविनाश कपसीमे, अरविंद चौधरी, चंद्रशेखर जोशी, शुभम कुमार, सत्यम कुमार, वीर कुमार, विक्की कुमार, आर्यन हर्षराज, विद्यासागर, शंकर म...