उरई, सितम्बर 4 -- उरई। संवाददाता माधौगढ़ विकास खंड नदी गांव की ग्राम पंचायत खकसीस में डोल ग्यारस (जलझूलनी एकादशी) का पर्व भव्य तरिके से मनाया गया। गांव में भगवान की मूर्तियों को लेकर एक विशाल शोभायात्रा निकाली गयी। इस यात्रा को विमान यात्रा कहा गया। यह शोभा यात्रा गांव में भ्रमण करते हुए अमृत सरोवर तालाब पहुंची जहां पर भगवान की मूर्तियों का जलाभिषेक करवाया गया उन्हें सरोवर में जलविहार करवाया गया और शोभा यात्रा के अंत में ये विमान वापस मंदिरों में पहुँचे। ग्राम प्रधान खकसीस अरूण अनिल शिवहरे ने भव्य आयोजन किया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य बताते हुए कहा कि एकत्रित गांव इस जल विहार व विशाल शोभा यात्रा के लिए उत्साहित दिखाई दिया है उनका कहना है कि हिंदू परम्परा को बढ़ावा देने एवं युवाओं को उत्साहित देखकर ऐसे प्रयोजन करना समाज के किये जरूरी है। हमारी...