धनबाद, सितम्बर 17 -- धनबाद, वरीय सवंवाददाता देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा बुधवार को घर-घर पूजे जाएंगे। जगह- जगह पूजा पंडाल में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित की गई है। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी बरटांड़, बस स्टैंड, पेयजल विभाग, बिजली विभाग, रेलवे सहित सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में प्रतिमा स्थापित की गई है। विश्वकर्मा को सृष्टि का प्रथम शिल्पकार कहा जाता है। विश्वकर्मा पूजा के दिन इंदिरा एकादशी और शुभ संयोग भी बन रहा है। विश्वकर्मा की पूजा से खुलते है आर्थिक उन्नति के मार्ग खड़ेश्वरी मंदिर के पुजारी राकेश पांडेय बताते हैं कि शास्त्रों के अनुसार कन्या संक्रांति के दिन ब्रह्मा जी के पुत्र भगवान विश्वकर्मा का जन्म हुआ था। विश्वकर्मा पूजा के दिन कार्यस्थल और कारखानों में भगवान विश्वकर्मा की उपासना करने से व्यापार में वृद्धि होती है...