नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी को रमा एकादशी कहते हैं। इस बार रमा एकादशी का व्रत 17 अक्टूबर को किया जाएगा। रमा एकादशी के दिन व्रत करने से भगवान विष्णु औ मां लक्ष्मी की कृुपा होती है। इस बार रमा एकादशी ब्रह्म योग में मनाई जाएगी। रमा एकादशी के दिन पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र भी लग रहा है। एकादशी की रात जागरण करने से वैकुंठ की प्राप्ति होती है। कार्तिक में सूर्योदय से पहले उठना चाहिए और सात्विक भोजन करना चाहिए। कार्तिक में विशेष रूप से दीपदान करने से बड़े-बड़े पाप नष्ट हो जाते हैं। कार्तिक में भूमि पर शयन करने से परमात्मा की कृपा प्राप्त होती है। कार्तिक मास की देवोत्थान एकादशी 2 नवंबर को होगी, इस दिन देवों को जगाया जाता है। इस दिन सूर्य तुला राशि में गोचर करेंगे। इसके अलावा इस भगवान विष्णु और लक्ष्मी जी की पूजा से ...