गाजीपुर, जनवरी 14 -- गाजीपुर। मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर जिले भर के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। तड़के सुबह से ही लोगों ने पवित्र गंगा में स्नान कर दान-पुण्य किया और सूर्य देव की पूजा-अर्चना की। गंगा स्नान को लेकर शहर से लेकर गांव तक खासा उत्साह देखने को मिला। घाटों पर "हर-हर गंगे" के जयघोष से पूरा वातावरण आध्यात्मिक हो उठा। मकर संक्रांति को सूर्य के उत्तरायण होने का पर्व माना जाता है। इस दिन स्नान, ध्यान और दान का विशेष महत्व है। श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद तिल, गुड़, चावल, वस्त्र और अन्न का दान किया। कई स्थानों पर गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन भी कराया गया। परंपरा के अनुसार लोगों ने सूर्य देव को अर्घ्य देकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। पर्व को लेकर बाजारों में भी रौनक बनी रही। लाई, चूरा, गुड़, ढुंढा, तिलवा, ...