अररिया, अगस्त 20 -- भक्तों ने उपवास कर की मंदिरों में पूजा-अर्चना मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी में हुआ विशेष पूजन फारबिसगंज, एक संवाददाता। एकादशी पर्व और मंगला गौरी पूजन को लेकर मंगलवार को स्थानीय श्री मारवाडी ठाकुरबाड़ी सहित श्री सावंड़िया कुंज ठाकुरबाड़ी में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। अहले सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर पहुंच कर हनुमान जी सहित श्री श्याम बाबा व अन्य देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर सुख सम्रद्धि की कामना की। इस मौके पर मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी के महंत व पुजारी पंड़ित अभिषेक दुबे ने बताया कि आज मंगलवार होने के कारण हनुमान जी की विधिवत पूजा अर्चना व उपासना करने का विशेष दिन है। इस दिन हनुमान को सिंदूर का चोला,पुष्प,फल आदि अर्पित करना चाहिए तथा सुंदर कांड व हनुमान चालीसा का पाठ करना मंगलकारी होता है। उन्होंने बताया कि अजा एकादशी ...