कोडरमा, नवम्बर 1 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के उरवां में सरस्वती देवी व नूनिया मसोमात द्वारा आयोजित एकादशी उद्यापन के प्रथम दिवस पर शक्रवार को कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में 151 महिला व कन्या शामिल हुई। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से निकलकर उरवां में विभिन्न गांवों का भ्रमण करते हुए उरवां स्थित बराकर नदी छठ घाट से जल उठाकर पुन: यज्ञ स्थल पर स्थापित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में बरही विधायक मनोज कुमार यादव शामिल हुए। मौके पर उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से जहां लोागें में धर्म के प्रति आस्था बढ़ती है, वहीं आसपास का वातावरण भी शुद्ध होता है। पूजा-अर्चना का कार्य आचार्य विशेश्वर पांडेय के द्वारा किया जा रहा है। एकादशी उद्यापन के तहत पहले दिन जल यात्रा व रात्रि में प्रवचन कार्यक्रम, एक नवंबर को पंचांग पूजन, 2 को गौरी-गणेश पूजन, 4 ...