जमुई, जनवरी 22 -- चकाई,निज प्रतिनिधि प्रखंड के सरौन पंचायत अंतर्गत तिवारीडीह गांव मे एकादशी उद्यापन एवं भागवत कथा को लेकर बुधवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। कलश शोभा यात्रा में तिवारीडीह एवं आस-पास के गांवों की 131 कन्याओं ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया। यज्ञशाला से कलश शोभा यात्रा शुरू हुई जो अगल बगल के गांवों का भ्रमण करते हुए अजय नदी घाट तक पहुंची। जहां यज्ञाचार्य अशोक पांडेय की देखरेख में विद्वान पंडित नकुल दुबे द्वारा वैदिकमंत्रोच्चारण के बीच कलश मे नदी का पवित्र जल भरवाया गया। वहां से पुन: कलश यात्रा गांव का भ्रमण करते हुए यज्ञस्थल पहुंची। कलश में लाए गए जल से यज्ञस्थल एवं आसपास के क्षेत्रों का शुद्धिकरण किया गया एवं कलश को स्थापित किया गया। कलश यात्रा के बड़ी संख्या में ढोल, नगाड़ों के साथ जय श्री राम का उदघोष करते हुए साथ ...