चतरा, अक्टूबर 31 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। कल्याणपुर गांव में बैद्यनाथ राणा के घर से एकादशी अनुष्ठान के उद्यापन के लिए गुरूवार को कलशयात्रा सह शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में महिलाओं ने कलश माथे पर धारण कर भक्ति गीतों के साथ पूरे गांव का भ्रमण कर भद्रकाली मंदिर परिसर स्थित उत्तरवाहिनी नदी पहुँच कर ब्राम्हणों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरवाया। कलशयात्रा में एकादशी उद्यापन अनुष्ठान के यजमान बैद्यनाथ राणा उनकी धर्मपत्नी परिजनों समेत बड़ी संख्या में महिलाएं व कुँवारी कन्याएं शामिल थी। यजमान बैद्यनाथ राणा ने कहा कि धार्मिक आयोजन समाज में आपसी प्रेम, एकता और संस्कार को मजबूत करते हैं। धर्म और संस्कृति हमारी पहचान हैं, जिन्हें संजोकर रखना हम सबका दायित्व है। एकादशी अनुष्ठान को सम्पन्न करवा रहे आचार्य दिलीप पांडेय एकादशी अनुष्ठान के...