प्रयागराज, जून 22 -- प्रयागराज। श्री शंभू पंच अग्नि अखाड़ा की ओर से अयोध्यापुरी बेनीगंज स्थित दक्षिणेश्वर धाम सरकार एकादशमुखी हनुमानगढ़ी मंदिर में शनिवार को हनुमान जी का भव्य शृंगार-पूजन किया गया। महंत पीठाधीश्वर डॉ. विश्वेश्वरानंद ब्रह्मचारी के सानिध्य में सामूहिक सुंदरकांड का पाठ और हवन-पूजन हुआ। इस मौके पर हुए भंडारा में बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। डॉ. विश्वेश्वरानंद ने बताया कि एक जुलाई से गुरु पूर्णिमा महोत्सव के तहत नौ दिन सुनिए रामकथा का शुभारंभ होगा। रामकथा का समापन 10 जुलाई को होगा। जितेंद्र कुमार पांडेय, श्याम कृष्ण पांडेय, राम कृष्ण पांडेय मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...