फर्रुखाबाद कन्नौज, मार्च 18 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। एकात्म अभियान में योग, ध्यान के साथ किसानों पर भी फोकस किया जा रहा है जिससे कि उनकी आय में वृद्धि हो सके। कमालगंज और बढ़पुर के कई गांव में किसानों को जमीन की उर्वरा शक्ति बढ़ाने को नई तकनीकी समझायी गयी। श्री रामचंद्र मिशन हार्टफुलनेस केंद्र के जोनल समन्वयक डा.सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि पोषक तत्वो के अभाव और खाद के अंधाधुंध प्रयोग से मिट्टी की सेहत दिनों दिन खराब होती जा रही है। पायरोलिसिस विधि से तैयार बायोचार पर जीवामृत डालकर तीन दिन तक रखते हैं। छिद्रयुक्त बायोचार में जीवामृत अच्छी तरह अवशोषित होने से मिट्टी के लिए भोजन बहुत दिनों तक सुरक्षित रहता है। गुड़गांव से आये राकेश वर्मा ने किसानों को बताया कि 200 लीटर पानी को कक ड्रम में भरकर संभव हो सके तो उसमें एक ही गाय का 20 किलो गोबर, 20...