बिहारशरीफ, अगस्त 5 -- एकाढ़ा गांव के मुख्य रास्ते में जमा है कीचड़, 2 हजार की आबादी प्रभावित फोटो चेवाड़ा02 - एकाढ़ा गांव के मुख्य रास्ते से जलावन लेकर कीचड़ से होकर जाती महिलाएं । चेवाड़ा, निज संवाददाता । प्रखंड की लोहान पंचायत के एकाढ़ा गांव के वार्ड नम्बर दो में रहने वाली दो हजार की आबादी को घुटने भर कीचड़ से होकर आना-जाना पड़ रहा है। शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया गया है। लोगों में काफी नाराजगी है। गांव के अशोक सिंह, सुमन सिंह , राज कुमार सिंह , रबीश कुमार , कार्यानन्द सिंह , अजय सिंह , पकंज सिंह आदि ने बताया कि मुख्य रास्ते पर कीचड़ जमा है। इसकी सफाई नहीं करायी जा रही है। पंचायत प्रतिनिधियों की उपेक्षा के कारण हर दिन लोगों को फजीहत उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि गली में जमा कीचड़ को हटाने के लिए बीडीओ और मुखिया ...