कानपुर, दिसम्बर 6 -- रूरा,संवाददाता। क्षेत्र के इन्दरुख गांव में शिव सरोवर धाम मन्दिर प्रांगण में आयोजित सात दिवसीय पंचकुंडीय रुद्र महायज्ञ एवं भागवत महापुराण की कथा में दूसरे दिन कथा व्यास ने कहा कि एकाग्र चित्त होकर कथा सुनने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। शनिवार को कथा व्यास हरिनारायण जी महाराज ने भागवत कथा सुनाते हुए कहा कि श्री मद्भागवत कथा वो अमर कथा है कि इसको एकाग्रचित्त होकर सुनने से जीव को मोक्ष प्राप्ति संभव है।और आप सब पर ठाकुर जी की कृपा है। जिसकी वजह से आप आज कथा का आनंद ले रहे है। श्रीमद भगवत कथा का रसपान कर पा रहें हैं क्योंकि जिन्हें गोविन्द प्रदान करते है जितना प्रदान करते है उसे उतना ही मिलता है। कथा में यह भी बताया की अगर आप भागवत कथा सुनकर कुछ पाना चाहते हैं।कुछ सीखना चाहते है तो कथा में प्यासे बन कर आए, कुछ सीखने के उ...