देवरिया, जून 14 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले में शुक्रवार को दोपहर 2 बजे के बाद एकाएक मौसम का मिजाज बदल गया। अधिकांश जगह तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हुई। इससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली। मौसम का पारा दो डिग्री गिरकर 39 डिग्री सेल्सियस हो गया जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया। शुक्रवार की सुबह तेज धूप निकलने के साथ ही दोपहर तक धूप छांव होती रही। लगभग 11 बजे के बाद आसमान में बादल छा गए लेकिन बारिश नहीं हुई। इसके बाद धूप-छांव होती रही। इसी बीच लगभग दो बजे अचानक आसमान में काले घने बादल छा गए। मौसम का मिजाज देख लगा कि तेज बारिश होगी लेकिन हवा के बीच हल्की बारिश हुई। लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। धूप-छांव के बीच दिन में हो रही कड़ी धूप आग की लपट की तरह तपिश दे रही है। तेज धूप के साथ गर्मी का बढ़ा प्रकोप बढ़ गया है जिससे घर ...