अलीगढ़, नवम्बर 12 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। बन्नादेवी थाना क्षेत्र के मोहल्ला शिवपुरी में सोमवार की रात शातिर चोर ने महज सात मिनट में एकाउंटेंट के घर से लाखों के जेवर पार कर दिए। आरोपी की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मोहल्ला शिवपुरी निवासी हनी वाष्र्णेय एकाउंटेंट हैं। रोजाना की तरह सोमवार की रात वह पत्नी आरती व बेटी समीक्षा और दिव्यम के साथ कमरे में सो रहे थे। तभी देर रात चोर मैनगेट का कुंदा खोलकर अंदर घुस गया। दूसरे कमरे में रखी अलमारी में टंगे कोर्ट की जेब से उसने चाबी निकाली और लॉकर खोलकर उसमें रखे मां और पत्नी के जेवर निकाल लिए। जिसमें सोने की चूड़ियां, मंगलसूत्र, चार अंगूठी, दो चेन आदि रखे थे। इसके बाद शातिर च...