मैनपुरी, सितम्बर 28 -- नवरात्र के अवसर पर मेला ग्राउंड स्थित दुर्गा महोत्सव पंडाल में बीती रात सामूहिक आरती व डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाजपा नेता अनुजेश प्रताप यादव, जिला प्रमुख धर्मेंद्र यादव, चेयरमैन प्रतिनिधि योगेंद्र गुप्ता ने मां की आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया। छोटे-छोटे बच्चों के बीच हुई डांस प्रतियोगिता में 50 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान एकांश अग्रवाल ने प्राप्त किया। जिसे 1500 रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया। वहीं द्वितीय स्थान पर पूजा श्रीवास्तव को 1100 रुपये व भव्या को 500 रुपये का चेक प्रदान किया गया। शेष बच्चों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं नवदुर्गा समिति के प्रशांत अग्रवाल, सत्येंद्र यादव ने अतिथियों को पटका पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान क...