बोकारो, जून 13 -- भगवान जगन्नाथ स्वामी के ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर महास्नान के बाद भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ 15 दिनों के लिए एकांतवास में चले गए। नवयौवन दर्शन के दिन 26 जून को प्रभु भक्तों को दर्शन देंगे। जबकि बुधवार को शहर के सेक्टर चार स्थित जगन्नाथ मंदिर में विधि विधान के साथ महास्नान अनुष्ठान संपन्न कराया गया था। भगवान के एकांतवास में चले जाने के कारण भक्तों को भगवान का दर्शन नहीं हो पाएगा। इस सबंध में जगन्नाथ मंदिर के मुख्य पुजारी हिमांशु दास ने बताया कि गुरूवार से ही मंदिर के अंदर शयनकक्ष में भगवान जगन्नाथ के मुकुट की पूजा की जा रही है। इस दौरान भगवान के बीमार पड़ जाने से उनका इलाज औषधि से किया जा रहा है। इसके कारण भक्त श्रद्धालु 26 जून तक भगवान जगन्नाथ का दर्शन नहीं कर पाएंगे। 15 दिनों के बाद 26 जून गुरूवार को भगवान जगन्ना...