बिहारशरीफ, जनवरी 24 -- एकसारी बिगहा स्कूल का कमरा ध्वस्त, बड़ा हादसा टला महज दो कमरों में पढ़ाई करने को मजबूर हो रहे 365 छात्र एचएम ने कहा, कमरे बनाने के लिए किया गया पत्राचार पर कार्रवाई नहीं फोटो 24मनोज01 - एकसारी बिगहा मीडिल स्कूल का ध्वस्त हुआ कमरा। शेखपुरा, निज संवाददाता। स्कूलों को चकाचक करने के दावे चाहे जितने भी किये जाएं। लेकिन, हकीकत कुछ और ही है। इसकी बानगी शहरी क्षेत्र के एकसारी बिगहा मीडिल स्कूल का भवन है। एक दिन पहले स्कूल के कमरे की छत और दीवार अचानक धाराशायी हो गयी। संयोग रहा कि दूसरे कमरे में सरस्वती पूजा मना रहे बच्चे वाल-बाल बच गये। स्कूल के हेडमास्टर राजेंद्र यादव ने बताया कि स्कूल के जर्जर हो चुके कमरों को बनाने के लिए कई बार पत्र लिखा गया है। लेकिन, विभाग से सिर्फ आश्वासन ही मिलता है। मरम्मत नहीं कराये जाने के कारण प...