नई दिल्ली, जुलाई 18 -- लैपटॉप खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। डेल ने भारतीय बाजार में एकसाथ छह नए लैपटॉप लॉन्च कर दिए हैं। इस लाइनअप में डेल प्लस सीरीज के तीन मॉडल - डेल 14 प्लस, डेल 14 2-इन-1 प्लस और डेल 16 प्लस के साथ-साथ एलियनवेयर सीरीज के तीन नए मॉडल शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि नए लैपटॉप प्रोफेशनल्स और गेमर्स, दोनों तरह के यूजर्स को टारगेट करते हैं। कितनी है नए लैपटॉप की कीमत और इनमें क्या-क्या खास मिलता है, चलिए जानते हैं...चलिए एक नजर डालते हैं अलग-अलग मॉडल की खासियत पर: डेल प्लस सीरीज AMD के लेटेस्ट राइजेन AI 300 सीरीज सीपीयू से लैस है, जो हाई परफॉर्मेंस प्रदान करता है। डेल 14 प्लस और डेल 16 प्लस 16:10 फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आते हैं, जो 300 निट्स तक की ब्राइटनेस और डॉल्बी विजन सपोर्ट प्रदान क...