नई दिल्ली, जुलाई 3 -- डिजिटल दौर में अब दूर विदेश में मौजूद कंपनियों के लिए घर बैठे काम करना आसान हो गया है और दफ्तर जाने की जरूरत नहीं। इस बदलाव के चलते कुछ लोग ऐसे काम कर रहे हैं, जो ऑफिस जाने पर संभव नहीं थे। ऐसे ही एक मामले में कोडिंग करने वाले भारतीय इंजीनियर सोहम पारेख का नाम सामने आया है, जिन्होंने एकसाथ पांच नौकरियां करते हुए सबको चौंका दिया। सोहम ने झूठे दावे करते हुए ये नौकरियां कीं और रोज के करीब 2.5 लाख रुपये कमा रहे थे। सोहम अब सोशल मीडिया पर चर्चा और विवाद दोनों का केंद्र बन चुके हैं। सोहम पारेख ने अमेरिका में मौजूद पांच अलग-अलग AI स्टार्ट-अप्स में एकसाथ काम किया। उन्होंने इस बात का ध्यान रखा कि एक कंपनी को पता ना चल सके कि वे दूसरी में भी काम कर रहे हैं। Playground AI, DynamoAI, Synthesia, Union AI और Alan AI कंपनियों में स...