भभुआ, जुलाई 30 -- किसान संघर्ष मोर्चा व भारतीय किसान यूनियन ने लिया निर्णय कहा, एकसमान मुआवजा नहीं मिला तो तेज करेंगे आंदोलन (पेज चार) चैनपुर, एक संवाददाता। एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि का एकसमान मुआवजा देने की मांग को लेकर 18 अगस्त को संबंधित किसान मुख्यमंत्री के आवास का घेराव करेंगे। इस आशय का संयुक्त निर्णय बुधवार को चैनपुर के मसोई में किसान संघर्ष मोर्चा एवं भारतीय किसान यूनियन की बैठक में लिया गया। अध्यक्षता मोर्चा के विमलेश पांडेय व संचालन महासचि पशुपति नाथ सिंह ने किया। किसानों ने कहा कि अगर मुआवजा में एकरूपता नहीं बनाई गई तो वह आंदोलन को तेज करेंगे। किसानों ने कहा कि भभुआ के सीवों मौजा में 1.30 से अधिक कृषि भूमि का मुआवजा मिल रहा है। जबकि कैमूर जिले के चांद, चैनपुर, भगवानपुर व रामपुर प्रखंड में मुआवजा 30 लाख रुपए प्र...