आरा, मई 31 -- -सहार के बरुही और एकवारी महादलित टोलों का किया निरीक्षण सहार, संवाद सूत्र। भोजपुर डीएम तनय सुल्तनिया ने सहार प्रखंड के बरूही और एकवारी महादलित टोलों का शनिवार को निरीक्षण किया। एकवारी महादलित टोले में निरीक्षण के दौरान उन्होंने महादलित टोला नैनीताड को मुख्य सड़क से जोडने का निर्देश दिया। महादलित बस्तियों के निरीक्षण में डीएम सबसे पहले सीधे बरूही महादलित टोला पहुंचे, जहां उन्होंने महादलित बस्तियों में नल का जल और जीविका से बन रहे 19 समुदायिक शौचालयों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बरूही महादलित टोले में जलजमाव को देखते ही सहार बीडीओ मनोरमा कुमारी को नाला निर्माण कराकर जलजमाव की निकासी का प्रबंध जल्द करने का निर्देश दिया। इसके बाद डीएम सहार के एकवारी स्थित नैनीताड महादलित टोले का निरीक्षण किया। वहां उन्होंने महादलित बस्ती न...