औरंगाबाद, जुलाई 31 -- औरंगाबाद के कृषि विज्ञान केन्द्र, सिरिस में गुरुवार को मैनेज हैदराबाद की ओर से संचालित कृषि इनपुट डीलर्स के लिए कृषि विस्तार सेवाओं में डिप्लोमा कोर्स का शुभारंभ किया गया। इसका उद्घाटन वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ विनय कुमार मंडल, जिला कृषि पदाधिकारी संदीप राज, सहायक निदेशक श्रीकांत कुमार, सहायक निदेशक दीपक कुमार, सहायक निदेशक रॉकी रावत ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया। केन्द्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान ने एक वर्षीय डिप्लोमा कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा पर प्रकाश डाला। जिला कृषि पदाधिकारी ने प्रशिक्षणार्थियों को पूरी मेहनत एवं लगन के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने क बात कही। हमारी कृषि उत्पादता एवं उर्वरता में सुधार होगा। सहायक निदेशक ने कहा कि इस प्रशिक्षण को प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनेंगे। सहायक निदेशक, रसायन ने खाद एव...