पीलीभीत, जनवरी 30 -- बिलसंडा। भारत लोक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित एकल विद्यालय अभियान का आचार्य सम्मान समारोह एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम संच समिति द्वारा मानपुर मे किया गया। कार्यक्रम मे एकल विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। संच समिति ने आचार्यों को एक- एक ब्लैक बोर्ड, कलेंडर, भारत माता एवं सरस्वती जी के फोटो, कॉपी, पेन एवं एक-एक टिफिन प्रदान करते हुए व बच्चों को सम्मानित किया गया। संच समिति के अध्यक्ष अंकित जायसवाल, अशोक शुक्ला, सचिव पार्थ अग्रवाल, आरएसएस के नगर कारवाह विमल जायसवाल एवं संच समिति प्रमुख देवशरण आदि लोग उपस्थित रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...