सोनभद्र, नवम्बर 6 -- विंढमगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में स्थित एकलौता अर्ध शासकीय भारतीय इंटरमीडिएट कालेज में एकल अंग्रेजी शिक्षक दिनेश त्रिपाठी के स्थानांतरण की खबर से अभिभावकों में गुरूवार को नाराजगी देखी गई। स्थानांतरण की सूचना लगते ही अभिभावकों ने विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार से मुलाकात कर आपत्ति दर्ज करायी। अभिभावकों ने कहा कि आदिवासी बहुल व गरीबी से जूझ रहे क्षेत्र में स्थित अर्ध शासकीय भारती इंटरमीडिएट कॉलेज में एक तो प्रबंधकीय करण बीते कई वर्षों से भंग है, वहीं दूसरी तरफ पहले से ही शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है। ऐसे में अंग्रेजी जैसे महत्वपूर्ण विषय के शिक्षक के जाने से छात्रों की पढ़ाई पर नकारात्मक असर पड़ेगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने कहा कि उच्चाधिकारियों के निर्देश स्थाना...