शाहजहांपुर, नवम्बर 18 -- = शासन ने परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के समायोजन के लिए जारी किए निर्देश शाहजहांपुर,संवाददाता। जिले के एकल व शिक्षक विहीन परिषदीय विद्यालयों को जल्द ही शिक्षक मिलेंगे, जिसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के जिले के अंदर (अंतःजनपदीय) तबादले समायोजन के दिशा-निर्देश जारी किए हैं। विभाग के अपर मुख्य ने कहा है कि यू-डायस पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार शिक्षक विहीन व एकल शिक्षक वाले विद्यालयों में शिक्षकों की व्यवस्था की जाएगी। तबादले ग्रामीण सेवा संवर्ग से ग्रामीण सेवा संवर्ग व नगरीय सेवा संवर्ग से नगरीय सेवा संवर्ग में की जाएगी। जहां से शिक्षकों को हटाया जाएगा, वहां कम से कम दो शिक्षक जरूर रहेंगे। अपर मुख्य सचिव ने बेसिक शिक्षा निदेशक को निर्देश ...