हजारीबाग, अप्रैल 29 -- कटकमसांडी, प्रतिनिधि। कटकमदाग प्रखंड के मेयातु स्थित सामुदायिक भवन में सोमवार को एकल विद्यालय के आचार्यों की मासिक समीक्षा बैठक हुई। बैठक में मुख्य अतिथि संच के अध्यक्ष इंद्रनारायण कुशवाहा ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए एकल विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को संस्कारवान बनाना होगा। बच्चों को एकल विद्यालय के पंचमुखी शिक्षा के साथ-साथ सनातन धर्म की भी जानकारी होनी जरुरी है। बैठक को संघ के उपाध्यक्ष जगन्नाथ प्रसाद, सचिव विजय गिरी, शिक्षा समिति के अध्यक्ष लखन कुमार व एलआईसी के विकास अधिकारी सर्वेश कुमार ने संबोधित कर आचार्यों द्वारा एकल विद्यालय में किये जा रहे कार्यों की सराहना की। संघ प्रमुख धनंजय पांडेय ने बताया कि पूरे जिले में कटकमदाग संघ का शैक्षणिक कार्य दूसरे स्थान पर है। उन्होंने अप्रैल माह में एकल विद्यालय म...