औरंगाबाद, जून 30 -- मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर संच के एकल विद्यालय की मासिक बैठक स्थानीय धर्मशाला में आयोजित की गई। बैठक में 30 केंद्रों के आचार्य शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ और सरस्वती वंदना के साथ हुई। देवी सरस्वती और भारत माता के चित्र पर पूजन, दीप प्रज्वलन, तिलक और पुष्पांजली अर्पित की गई। प्रधान संरक्षक जितेंद्र सिंह परमार ने कहा कि एकल विद्यालय सुदूर क्षेत्रों में बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने आचार्यों को विवेकानंद, शिवाजी, महाराणा प्रताप और रानी लक्ष्मी बाई जैसे महान व्यक्तित्वों की मूर्ति गढ़ने वाला शिल्पकार बताया। उन्होंने कहा कि एकल विद्यालय के बच्चे भविष्य में भारत को विश्वगुरु बनाएंगे। बैठक में समिति अध्यक्ष अर्जुन चौधरी, संरक्षक सुनील कुमार सिंह, सचिव दिलीप प्रसाद, ...