आरा, दिसम्बर 28 -- सहार, संवाद सूत्र। सहार प्रखंड में संचालित एकल विद्यालय के आचार्यों के बीच पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया गया। एकल विद्यालय संभाग दक्षिण बिहार, मगध भाग, आंचल आरा के तत्वावधान में संच सहार अंतर्गत आयोजित इस वितरण कार्यक्रम में लगभग 30 गांवों के आचार्यों को सामग्री प्रदान की गई। वितरण समारोह में संच समिति के योगेंद्र प्रसाद रंजन, संच प्रमुख आमोद प्रसाद उर्फ अमर पासवान, राम कुमार राय एवं सुजीत कुमार उपस्थित रहे। अतिथियों की ओर से सभी आचार्यों को पठन-पाठन से संबंधित सामग्री जैसे किताब, कॉपी, पेंसिल आदि वितरित की गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने सभी आचार्यों से अपने-अपने केंद्र को नियमित एवं सुचारू रूप से संचालित करने और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...