कौशाम्बी, जुलाई 27 -- दारानगर में रविवार को शिशु मंदिर में एकल विद्यालय की मासिक बैठक हुई। इसमें भाजपा नेत्री दीपा श्रीवास्तव ने एकल विद्यालयों को शिक्षण सामग्री का वितरण किया। दीपा श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चों को ऐसी शिक्षा दें कि उनमें संस्कारों की कमी न रहे। साथ ही उन्होंने कहा की एकल विद्यालयों की शिक्षा अलग तरीके की है। इनमे संस्कारों के साथ ही शिक्षा को विशेष महत्व दिया जाता है जो कि जीवनभर काम आती है। खाने के समय मंत्र पढ़ना, माता पिता के चरणस्पर्श करना, ईश्वर की वंदना करने सहित अन्य सामाजिक शिक्षा एकल अभियान में शामिल हैं। इसके बाद दीपा श्रीवास्तव ने एकल विद्यालय के तीस शिक्षकों को पेन पेंसिल, चटाई आदि अन्य सामग्री वितरित की। इस दौरान राम सिंह मौर्य, सुषमा देवी, शकुंतला देवी, नैना देवी, पिंकी देवी के अलावा अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

हि...