जहानाबाद, मार्च 8 -- मेहंदिया, एक संवाददाता उच्च विद्यालय जयपुर के प्रांगण में एकल विद्यालय के पांच दिवसीय वार्षिक आचार्य प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जिसका उद्घाटन मेहंदिया थाना की अवर निरीक्षक आरजू कुमारी, अंचल अभियान प्रमुख संजय द्विवेदी, पहलेजा पंचायत के मुखिया मुद्रिका सिंह यादव, जयपुर पंचायत के मुखिया राजदेव पासवान आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। यह कार्यक्रम 12 मार्च तक चलेगा, जिसमें कुल 60 अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। गौरतलब हो कि एकल विद्यालय में 6 से 14 वर्ष के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाती है। शिक्षा में इन्हें पंच मुखी शिक्षा प्रदान की जाती है। जिसमे ग्राम विकास शिक्षा, स्वाभिमान जागरण शिक्षा, संस्कार शिक्षा, आरोग्य शिक्षा और प्राथमिक शिक्षा शामिल है। प्रमुखता से संस्कार शिक्षा को बढ़ावा दिया ज...