विकासनगर, अप्रैल 23 -- उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के सहसपुर ब्लॉक कार्यकारिणी ने बुधवार को उप शिक्षाधिकारी के साथ बैठक कर समस्याओं के समाधान की मांग की। बताया कि लंबे समय से समस्याएं निस्तारित नहीं होने के कारण शिक्षकों को बार-बार कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं, जिससे शिक्षण कार्य प्रभावित होता है। संघ के ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद रावत ने उप शिक्षाधिकारी को बताया कि ब्लॉक में 14 विद्यालय एकल शिक्षक के सहारे संचालित हो रहे हैं, इन सभी विद्यालयों में जल्द शिक्षकों को तैनात किया जाना छात्र हित में जरूरी है। प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति के लिए जारी वरिष्ठता सूची की त्रुटियों को जल्द निस्तारित किया जाना चाहिए, जिससे कि पात्र शिक्षकों को पदोन्नति मिल सके। उन्होंने बताया कि प्रत्येक शिक्षक को साल में एक बार भविष्य निधि पुस्तिका, सेवा पु...