प्रयागराज, अगस्त 19 -- प्रयागराज। केंद्रीय विद्यालय ओल्ड कैंट में आयोजित दो दिनी राष्ट्रीय एकता पर्व का समापन हुआ। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया। एकल गायन में केवी अमहट सुलतानपुर की समृद्धि मालवीय, समूह गायन में केवी सीओडी छिवकी, एकल वादन व समूह वादन में केवी न्यू कैंट प्रथम, एकल नृत्य में प्रत्यूषा कर्माकर तथा समूह नृत्य और नाट्य में केवी सीआरपीएफ फाफामऊ विजेता रहे। कथा वाचन में चित्रांश सोनी और समीक्षा मिश्रा (न्यू कैंट द्वितीय पाली) प्रथम रहे। समापन पर प्राचार्य राजीव कुमार तिवारी ने विजेताओं को शुभकामनाएं दीं। चयनित विद्यार्थी अब वाराणसी में संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...