वाराणसी, नवम्बर 26 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। डाक्टर लियाकत अली जलज ने काशी सांसद सांस्कृतिक नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में जिलेमें प्रथम स्थान प्राप्त किया है। शिवपुर स्थित गुरु नानक स्कूल के कैंपस में 15 टीम और सात एकल नाट्य प्रस्तुतियों की गईं। वरुणा पार जोन से प्रथम आए रंगकर्मी डॉ. लियाकत अली जलज ने भ्रूण हत्या, प्रदूषण और विकास पर एकल प्रस्तुति दी। दर्शकों ने करतल ध्वनि से डॉ. लियाकत अली जलज का उत्साहवर्धन किया। वाराणसी के मेयर अशोक तिवारी ने डाॅ. लियाकत अली जलज को जिला प्रथम स्थान पाने पर प्रमाण पत्र एवं गोल्ड मेडल देकर किया सम्मानित। वरिष्ठ भाजपा नेता अरविंद सिंह और बेसिक शिक्षा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने बधाई दी। प्रतियोगिता में काशी विद्यापीठ की टीम ने 2047 के विकसित भारत पर नाटक प्रस्तुत किया। टीम वर्ग में इस नाटक को प्रथम पुर...