पौड़ी, जुलाई 13 -- जिले की एकल(निराश्रित) महिलाओं को भी अपना स्वरोजगार स्थापित करने के लिए सरकार से मदद मिलेगी। ऐसी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना के तहत अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रशिक्षण व लोन दिया जाएगा। योजना के तहत महिलाओं को प्रशिक्षण देने के साथ ही अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए 2 लाख तक का लोन 75 फीसदी सब्सिडी में दिया जाएगा। योजना के तहत आवेदन करने वाली महिलाओं का चयन जिला स्तरीय कमेटी द्वारा किया जाएगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र थपलियाल ने बताया कि एकल (निराश्रित) महिलाओं की आर्थिकी सृदृठ करने के लिए मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना संचालित की जा रही है। बताया कि योजना के तहत पात्र महिलाओं को प्रशिक्षण के बाद 2 लाख तक का लोन 75 फीसदी स...