हल्द्वानी, जून 25 -- हल्द्वानी। महिला एवं बाल विकास विभाग ने एकल, विधवा और परित्यक्त महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। विभाग की ओर से संचालित एकल महिला स्वरोजगार योजना के तहत अब महिलाओं को स्वरोजगार के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी। योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को व्यवसाय शुरू करने के लिए दो लाख रुपये तक के प्रोजेक्ट पर 75 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाएगी। शेष 25 प्रतिशत राशि लाभार्थी को स्वयं वहन करनी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...