गाज़ियाबाद, जुलाई 26 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। पर्यावरण संरक्षण को लेकर एकल उपयोग वाली प्लास्टिक (सिंगल यूज़ प्लास्टिक) के इस्तेमाल को रोकने के लिए मोहन नगर निगम जागरूकता अभियान चला रहा है। शनिवार को शालीमार गार्डन क्षेत्र में निगम की टीम ने अभियान चलाकर दुकानदारों को प्लास्टिक बैग का उपयोग बंद करने के निर्देश दिए। इस दौरान कई दुकानों से करीब 20 किलो पन्नी जब्त भी की। निगम अधिकारियों ने शालीमार गार्डन इलाके की दुकानों पर जाकर पॉलीथिन के उपयोग से होने वाले नुकसान के बारे में बताया और दुकानदारों से अपील करी कि वे कपड़े, जूट या कागज के थैलों को इस्तेमाल में ले। इस दौरान दुकानों पर रखे पॉलीथिन बैग्स को निगम अधिकारियों ने जब्त किया और दोबारा इस्तेमाल करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। अभियान के दौरान निगम अधिकारियों ने लोगों को बताया...