लखीसराय, जून 26 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। केएसएस कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के एकमात्र प्राध्यापक प्रो. संतोष कुमार के अचानक ट्रांसफर के खिलाफ विद्यार्थियों ने बुधवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रो. संतोष का स्थानांतरण हवेली खड़कपुर कर दिया गया है, जिससे पीजी एवं यूजी के छात्र-छात्राओं में गहरी नाराजगी देखी गई। छात्रों ने आरोप लगाया कि यह ट्रांसफर बिना किसी पूर्व सूचना व कारण के किया गया, जिससे विभाग में पढ़ाई पूरी तरह से प्रभावित हो जाएगी। छात्रों का कहना है कि प्रो. संतोष कुमार ही विभाग के एकमात्र शिक्षक थे और उनके स्थानांतरण से विभाग में शैक्षणिक संकट उत्पन्न हो गया है। अर्थशास्त्र विभाग के छात्र शिवांश कुमार ने बताया कि जब वे अपनी मांग लेकर विश्व विद्यालय प्रशासन के पास शांतिपूर्ण तरीके से पहुंचे तो उन्हें धमकाने की कोशिश की गई। उन...