बस्ती, जून 28 -- बस्ती। जिला महिला अस्पताल के एसएनसीयू की बिगड़ी चिकित्सा व्यवस्था गहराता जा रहा है। एकल बाल रोग विशेषज्ञ के कारण अस्पताल का ग्राफ तेजी से गिरा है। हाल यह है कि टॉपटेन में रहने वाला एसएनसीयू अब 68वें नंबर पर आ गया है। जिला महिला अस्पताल में नवजात बच्चों के भर्ती की सुविधा के लिए सिक न्यूबार्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) संचालित है। यहां 18 बेड लगे हैं। वार्मर मशीन के अलावा फोटोथरेपी है। वार्ड तो फुल है, लेकिन औसत के हिसाब से चिकित्सक की तैनाती नहीं होने से इलाज की स्थिति खराब होती जा रही है। एक ही चिकित्सक ओपीडी, इमरजेंसी, राउंड और ऑनकाल पर हैं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को ओपीडी के बाद अस्पताल में पैदा हुए बच्चों की जांच और एसएनसीयू में राउंड करते-करते बालरोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज शुक्ल भी परेशान दिखे। एकल चिकित्सक के नाते ओपीडी ...