भागलपुर, नवम्बर 9 -- सनोखर बाजार स्थित कार्तिक मंडप परिसर में चार दिवसीय मेले का समापन शनिवार को हवन और प्रतिमा विसर्जन के साथ हो गया। यजमान दंपती अंकित टेकरीवाल और सपना टेकरीवाल थे। भागलपुर के पंडित गोविंद आचार्य जी के द्वारा प्रतिमा की स्थापना और दैनिक पूजन वैदिक मंत्रों के साथ किया गया। शनिवार की दोपहर में हवन पूजन हुआ। तत्पश्चात शाम में प्रतिमा का विसर्जन किया गया। कार्तिक मेले के अवसर पर आयोजित नृत्य प्रतियोगिता डांस इंडिया डांस सीजन चार में कोलकाता, पाकुड़, मालदा, हवेली खड़गपुर, भागलपुर, कहलगांव, पूर्णिया, कटिहार आदि के प्रतिभागी शामिल हुए। एकल नृत्य में पाकुड़ की सूमी, युगल नृत्य में बरियारपुर के अंशु, रौशन व समूह नृत्य में टीएसडीएस ग्रुप भागलपुर की टीम अव्वल रहे। निर्णायक के रूप में विवेकानंद सिंह कृष्णानंद उपाध्याय और मनीष कुमार ...