सहारनपुर, अक्टूबर 14 -- मां भगवती मेले में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालयों के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुआ। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रभा ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल का प्रिंस प्रथम, सिल्वर ओक पब्लिक स्कूल की दीप्ति द्वितीय व एन डी पब्लिक स्कूल की तृप्ति तृतीय रही। एकल नृत्य प्रतियोगिता में सीडीकेआर मॉडर्न स्कूल की नव्या प्रथम, प्रभाज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल की अनीका चौधरी द्वितीय को, श्रीरामबाग सरस्वती विद्या मंदिर पूमा तृतीय, सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में प्रभाज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल की तन्वी, अनीका, जाह्नवी, प्रतिष्ठा, तुलसी, कीर्ति, यशी, वैष्णवी, कनक प्रथम, एनडीपब्लिक स्कूल के साध्वी, मानवी, मान्या, नंदनी, कनिका, नव्या, दीपिका द्वितीय और सीडीकेआर मॉडर्न स्कूल की अनंत, नत्या, राधिका, वैष्णवी, सन्नी, प्रीति ...