अल्मोड़ा, नवम्बर 5 -- रानीखेत। यहां गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल में आयोजित एकल नृत्य प्रतियोगिता में बच्चों ने प्रतिभा दिखाई। छात्र छात्राओं ने ने फोक, बॉलीवुड और फ्यूज़न ( त्योहारों पर आधारित) डांस प्रस्तुति के माध्यम से समा बांध दिया। प्रतियोगिता में ग्रुप एक में चेष्ठा तिवारी ने प्रथम तथा प्राची बिष्ट ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ग्रुप दो में आराध्या पुजारी प्रथम, इशिता चन्द्रा द्वितीय तथा सृष्टि बिष्ट तृतीय स्थान पर रही।ग्रुप तीन में वंदिता बिष्ट पहले, धैर्य जोशी दूसरे तथा मयंक चन्द्रा तीसरे स्थान पर रहे। संचालन काव्या डोगरा तथा वर्तिका तिवारी ने किया। निर्णायक रूप रितु कुवार्बी, मनीषा रावत तथा मानसी मेहता रहे।विद्यालय की मैनेजिंग डायरेक्टर रमा माहरा ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...